Site icon

पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

Spread the love

17 नवम्बर, 2021


हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नैनी प्रयागराज में समाजशास्त्र विभाग द्वारा लिटरेरी फेस्ट एवं फाइन आर्ट्स समिट के अंतर्गत ‘जनजातीय समाज में प्रचलित लोकाचार’ विषय पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सुनंदा चतुर्वेदी ने किया। अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक डॉ. कंचन एवं धन्यवाद ज्ञापन विभाग प्रभारी डॉ. अवधेश कुमार झा ने किया। प्रतियोगिता में अत्यंत उत्साह से छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक डॉ. राजेश कुमार पांडेय ,गृह विज्ञान विभाग की डॉ. नीतू सिंह और हिंदी विभाग की डॉ. अर्चना राय रहीं।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मुद्रिका जौहरी एम. ए. तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पर अर्चना गिरी एम. ए . तृतीय सेमेस्टर और तृतीय स्थान पर केशव तिवारी एम. ए. तृतीय सेमेस्टर, साक्षी पटेल . तृतीय वर्ष और रूबीना एम.ए .तृतीय सेमेस्टर रहीं।कार्यक्रम का संचालन समाजशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ हरीश कुमार वर्मा ने किया।

Exit mobile version