प्रयागराज :
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के शुभ अवसर पौधा रोपण

विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के शुभ अवसर पर गंगा टास्क फोर्स,नगर निगम प्रयागराज व गंगा विचार मंच नमामि गंगे के संयुक्त तत्वावधान में दारागंज बक्शी बांध स्थित सीवरेज ट्रिटमेंट प्लांट में पचास से अधिक पौधों का रोपण किया गया ।
मुख्य अतिथि अनामिका चौधरी प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में आम, जामुन, नीम, पीपल, बरगद, गुडहल के पौधे रोपें गये।
अनामिका चौधरी ने कहा कि 2019 में भी इसी स्थान पर 300 पौधे रोपें गये थे जो आज बहुत बडे़ पेड़ बन रहे हैं ।
प्रकृति का संरक्षण करना धरती के प्रत्येक मनुष्य का कर्तव्य है।
उन्होंने कहा कि लगातार प्रकृति से छेड़छाड़ के कारण वायु प्रदूषण, धरती का ताप बढना, समुद्र के जल स्तर में बढोत्तरी तथा जल का संकट जैसी विशालकाय समस्या बढती जा रही है।
यदि हम अभी भी जागरूक नही हुए तो बहुत सारे जैव प्रजाति तथा वनस्पतियां डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएंगे।
जनसुनवाई | Online शिकायत कैसे करे

इस अवसर पर पौधों के साथ रैली निकाल कर लोगों को प्रकृति संरक्षण के उपाय के बारे में बताया गया, सिंगल यूज़ पालीथीन का प्रयोग न करें, वर्षा के जल का संरक्षण करें तथा कपड़े धुलाई व स्नान में पानी कम खर्च करने के लिए जन जागरण किया गया
आओ मिलकर दृढ़ संकल्प लें,
सब जन इस छड!
बूंद बूंद से करके होगा,
भूजल स्त्रोंतो का संरक्षण!!
वृक्ष धरा का भूषण है, करता दूर प्रदूषण है
जल ही जीवन है,जल है तो कल है
कार्यक्रम में रामू तिवारी एसटीपी इंचार्ज, अवधेश निषाद महानगर संयोजक गंगा विचार मंच, पार्षद रमेश यादव, श्रीमती राजलक्ष्मी तिवारी, सुमन बाला, नीलम शुक्ल,शीतल शुक्ल,आस्था तिवार, सोमनाथ मिश्रा,सजल अग्रवाल, दिनेश श्रीवास्तव, सुनील गुप्ता,ओम् प्रकाश यादव,मीडिया सह प्रभारी अमन कुमार,राहुल मिश्रा,रोहित यादव,अरूण भटनागर, कैप्टन सुनील निषाद आदि के साथ अन्याय कर्मचारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।