ऐसा करे तो होगी तुरंत करवाई मिलेगा न्याय :
(यूपी में लेखपाल कैसे बने )
UP में ग्रामीण डाक सेवक कैसे बने ?
आज के समय में जब महिलाओं को घर से ज्यादा बाहर निकलना पड़ रहा है इस कारण से उन्हें छेड़खानी और समाज के असामाजिक तत्वों के द्वारा भाती-भाती प्रकार बातें बनाई वह बोली जाती हैं कभी-कभी तो यह हाल हो जाता है कि हमारी मां, बहनें, बेटियां घर से बाहर निकलने में भी डरती है | अक्सर यह होता है कि उनको परिवार का भी संरक्षण नहीं मिलता है उन असामाजिक तत्वों के डर से और समाज में बदनामी से और बोला जाता है कि तुम घर पर रहो बाहर जाने की जरूरत नहीं है. इस कारण से उन लोगों के हौसले और बुलंद होते हैं उनको लगता है वह जो कर रहे हैं सही कर रहे हैं और यह गलतियां बार-बार दोहराई जाती है जिससे कि अन्य महिलाओं को भी इस परेशानी का सामना करना पड़ता है |अक्सर समस्याएं घरेलू भी होती हैं जिसे वह ना किसी के साथ बता पाती हैं ना ही उनकी कोई मदद कर पाता है और उनको भी उल्टा बोला जाता है गलती तुम्हारी होगीइस कारण से हुआ मानसिक रूप से प्रताड़ित होती हैं और जिसका डर उनके मन में जीवन भर बैठ जाता है और ना तो इस मन में बैठे डर का कोई इलाज है ना कोई निवारण इसे जीवन भर लेकर ढोना होता है और वही डर उनके आने वाले बच्चों में भी होता है।
परंतु अब ऐसा नहीं होगा हमारी मां, बहन एवं बेटियों को डरने की कोई जरूरत नहीं है वह आजादी से बाहर निकल सकती है अपने रोज के कामकाज कर सकती हैं बिना किसी डर भय के बस उनको करना है एक काम अगर उनके साथ कोई छेड़खानी करता है कुछ गलत बोलता है , बदतमीजी करता है तो उनको यह कदम उठाना होगा ।
क्या है तबलीगी जमात और मरकज / What is Tablighi Jamaat and Markaz
1090 पर कॉल कर ले मदद :

Lock Down क्या होता हैं ?
उन माँ, बहन या बेटी को 1090 पर कॉल करना होगा अपना शिकायत का विवरण देना होगा नाम पता फोन नंबर इत्यादि पूछी गई जानकारी अच्छे से बिना घबराए हुए देनी होगी और महत्वपूर्ण या होगा |
- कॉल केवल महिला ऑपरेटरों द्वारा प्राप्त की जाती हैं।
- किसी पीड़ित या किसी अन्य महिला द्वारा अपनी सहमति से शिकायत दर्ज की जा सकती है, शिकायत की पुष्टि के लिए पीड़ित को WPL 1090 द्वारा संपर्क किया जाता है।
- भविष्य में संदर्भ के लिए पीड़ित को एक पंजीकरण संख्या स्वचालित रूप से भेजी जाती है।
- पीड़ित की पहचान कभी किसी को बताई नहीं जाती है।
- पीड़ित को कभी पुलिस स्टेशन नहीं बुलाया जाता है।
- WPL 1090 शिकायत के समाधान तक पीड़ित(Victim) के संपर्क में रहता है।
( आरोग्य सेतु अप्प के बार में जाने और डाउनलोड करने के लिए इस्पे क्लिक करे )
112 पर कॉल कर ले मदद :
एक और तरीका है जिससे कि महिलाएं अपनी कंप्लेंट दर्ज करवा सकती है उनको बस 112 नंबर पर कॉल करना होगा यहां पर पूछी गई सही-सही जानकारी देनी होगी | अपने सही नाम के साथ और उनके पास मदद जल्द से जल्द पहुंचाई जाएगी और उचित कार्यवाही की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा ।

- भविष्य में संदर्भ के लिए पीड़ित को एक पंजीकरण संख्या स्वचालित रूप से भेजी जाती है।
- पीड़ित की पहचान कभी किसी को बताई नहीं जाती है।
- पीड़ित को कभी पुलिस स्टेशन नहीं बुलाया जाता है।
- शिकायत के समाधान तक पीड़ित(Victim) के संपर्क में रहता है।
अन्य लेख भी पढ़े :
- क्या है Dream11, कैसे खेले और जीते / What is Dream11, how to play and win
- जैविक खेती (Organic Farming) में कृमि कम्पोजिट (Vermi Composite) की मुख्य भूमिका व लाभ
- जाने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में कैसे होगा registration , Beneficiary Status और List
- 146+3 सरकारी टेस्ट सेंटर COVID 19 (कोरोना) के लिए जरूर जाने
- जेल Online eMulakat pass जाने कैसे बनेगा , कैदी से मिलना हुआ आसान , पूरे भारत में I