नवीन यादव बने सपा लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष

Spread the love

निवास प्रमाण पत्र Online आवेदन  

प्रयागराज :

दिव्यांग प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन

लोहिया वाहिनी प्रयागराज जिला अध्यक्ष बने नवीन यादव

Aadhaar एड्रेस अपडेट कैसे करे

समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राम करन निर्मल ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव की अनुमति एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति से श्री नवीन यादव को प्रयागराज जनपद का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है l महानगर अध्यक्ष श्री राम नरेश सविता एवं महानगर महासचिव श्री सचिन दास बाल्मीकि को बनाया गया है l


  श्री नवीन यादव सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व अपर महाधिवक्ता कमल सिंह यादव के पुत्र हैं l युवा कार्यकर्ताओं में जुझारू एवं विचारवान कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं l श्री राम नरेश शर्मा (सविता) एवं सचिन दास बाल्मीकि की भी सपा के संघर्षों एवं कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भागीदारी रहती है l

समान नागरिक संहिता


 सपा लोहिया वाहिनी के नवनियुक्त पदाधिकारियों को सपा जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव,एम एल सी डॉ मान सिंह यादव, महासचिव संदीप सिंह पटेल, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेख़ार हुसैन, महानगर महासचिव रवींद्र यादव एडवोकेट, जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर, संदीप यादव, संतलाल वर्मा, महेंद्र निषाद, दिनेश यादव, इंद्र नाथ मिश्रा, ननकऊ यादव, आर एन यादव, नाटे चौधरी, महबूब उस्मानी, आदि ने बधाई दी है l

अपने Area को Sanitize करवाये

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top