प्रयागराज :
जनपद प्रयागराज मे श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान पुलिस अधीक्षक गंगापार एंव क्षेत्राधिकारी हण्डिया महोदय के निर्देशन अपराध एंव अपराधियों पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 03-07-2021 को हण्डिया पुलिस द्वारा थाना हण्डिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0-113/21 धारा 60/63 EX ACT व 304/328/272 भादवि 3(2) V SC/ST ACT में माननीय न्यायालय आत्मसम्पर्ण किये अभियुक्त संजय जायसवाल पुत्र मक्खन लाल जायसवाल निवासी खपटिया थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज उम्र करीब 37 वर्ष को माननीय न्यायालय के आदेश पर पुलिस कस्टडी रिमाण्ड प्राप्त कर अभियुक्त संजय जायसवाल की निशानदेही पर उसके घर से 250 लीटर अवैध अपमिश्रित निर्मित स्प्रिट युक्त शराब 37 किग्रो यूरिया, 134 नकली क्यू आर कोड,860 खाली शीशी व ढक्कन, नकली रैपर, दो किलो चार सौ ग्राम नौशादर बरामद किया गया।
पूछताछ पर अभियुक्त संजय जायसवाल द्धारा बताया गया कि थाना हण्डिया क्षेत्र मे हुई शराब काण्ड से सम्बन्धित घटनाओं जिनमें कई लोगो की मृत्यु हो चुकी थी जिसमे मैं और मेरे तीनो भाईयो 1. विकास जायसवाल 2. शैलेश जायसवाल 3 विमलेश कुमार जायसवाल मिलकर यूरिया नैसादर, रेक्टिफाइट, स्प्रिट आदि से नकली शराब बनाते हैं, निर्मित शराब को नकली शीशियो मे नकली रेपर लगाकर क्यू0 आर कोड असली जैसे हमलोगो द्धारा बनवाये गये है।
जिसका इस्तेमाल कर क्षेत्र मे बिक्री करते हैं। मेरे द्वारा खपटिहा में अपने घर से यह धंधा संचालित किया जा रहा था। अभियुक्त संजय जायसवाल के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी ।