बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने साधा सपा पर निशाना कहा समाजवादी पार्टी घोर स्वार्थी, संकीर्ण व ख़ासकर दलित विरोधी सोच है

हैसियत प्रमाण पत्र | चरित्र प्रमाण पत्र Online आवेदन

लखनऊ :

समाजवादी पार्टी घोर स्वार्थी, संकीर्ण व ख़ासकर दलित विरोधी सोच है

RTI कैसे लगाए  | UP Online FIR

राष्ट्रीय अध्यक्ष, बहुजन समाज पार्टी (बसपा), मायावती ने साधा सपा पर निशाना कहा – ” समाजवादी पार्टी की घोर स्वार्थी, संकीर्ण व ख़ासकर दलित विरोधी सोच एवं कार्यशैली आदि के कड़वे अनुभवों तथा इसकी भुक्तभोगी होने के कारण देश की अधिकतर बड़ी व प्रमुख पार्टियाँ चुनाव में इनसे किनारा करना ही ज़्यादा बेहतर समझती हैं, जो सर्वविदित है। इसीलिए आगामी यूपी विधानसभा आमचुनाव अब यह पार्टी किसी भी बड़ी पार्टी के साथ नहीं बल्कि छोटी पार्टियों के गठबंधन के सहारे ही लड़ेगी। ऐसा कहना व करना सपा की महालाचारी नहीं है तो और क्या है? “

इसे भी पढ़े :

Shivanshu Mehta

Leave a Reply