कोई किसी जिले में या प्रदेश की सीमाओं पर फंसा हो तो सरकार की मदद कैसे लें ?
इसे भी पढ़े : अपने Area को Sanitize कैसे करवाए ?
इसे भी पढ़े : सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में दवा उपलब्ध ना हो तो शिकायत कैसे करें ?
लॉकडाउन (Lockdown) लगते ही सभी लोग जहां पर थे वहां पर रुक गए जिंदगी थम सी गई , लॉकडाउन (Lockdown) लगना आवश्यक भी था और है भी क्योंकि कोरोना जैसी महामारी से पूरा विश्व पीड़ित है परेशान है डरा हुआ है और लॉकडाउन (Lockdown) में पूरा सहयोग करना हमारा कर्तव्य है ।
लेकिन अगर कोई व्यक्ति या कोई आपका प्रिय जन प्रदेश की सीमाओं पर या फिर किसी जिले में फसा हो और विपत्ति में हो तो आप सरकार का सहयोग तुरंत ले सकते हैं और उस व्यक्ति को प्रियजन को सहयोग प्रदान कर सकते हैं ।
इसे भी पढ़े : बेरोजगारी भत्ता Online आवेदन
जनसुनवाई ऐप (Jansunwai App) से कोई किसी जिले में या प्रदेश की सीमाओं पर फंसा हो तो सरकार की मदद लें ( जनसुनवाई एप्प चलना सीखे )
इसे भी पढ़े :Online सम्पत्ति पंजीकरण
रास्ते उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जनसुनवाई ऐप (Jansunwai App) के माध्यम से बनाए गए हैं ।
आपको अपनी मोबाइल पर जनसुनवाई एप (Jansunwai App) डाउनलोड करना है अपना विवरण डालना है जैसे – नाम ,पता , पिता का नाम , मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी व अन्य मांगी गई जानकारी । उसके उपरांत जैसे ही आप आगे बढ़ते हैं ।
पहले ही पेज पर 7 वा option मिलेंगे जिसमें से एक option “कोविड-19 लॉकडाउन सम्बंधित शिकायत” (Covid 19 Related Complaints) , उस पर आपको क्लिक करना है क्लिक करते हैं मान ही एक पेज खुलेगा ।
“किसी सिमा पर अथवा जनपद में लोग फसे हुए है” इसको अपनी केटेगरी चुने I
इस पर आपको अपनी माँगी गयी जानकारी आसान शब्दों में पूरी तरह लिखना होगा और मागि गयी अन्य जानकारी भी दे I
इसे भी पढ़े : कैसे बनवाएं खराब एवं नई सड़कें गांव की ?
इसे भी पढ़े : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में कैसे करे आवेदन ?
Dial 1076 सीएम हेल्पलाइन नंबर (CM Helpline Number) से कोई किसी जिले में या प्रदेश की सीमाओं पर फंसा हो तो सरकार की मदद लें (Dial 1076)
1076 पर सीएम हेल्पलाइन नंबर (CM Helpline Number) पर फोन कर तुरंत कंप्लेंट (Complaint) दर्ज सूचना दर्ज कराएं ।
इन विषयो पर भी पढ़े :
- खराब ट्रांसफार्मर कैसे बदलवाए , कैसे नया लगवाए ?
- मनरेगा (MNREGA) सम्बंधित शिकायत कैसे करे ?
- गन्ना पर्ची केलिन्डर कैसे देखे ?
- EWS Certificate ?
सूचना में या शिकायत में निम्नलिखित पंक्तियों का उपयोग किया जा सकता है ।
पहले तो यह बताएं कि वह व्यक्ति कहां फंसा है उसका पूरा पता (Address) दें।
उस व्यक्ति का संपर्क सूत्र अथवा Mobile Number उपलब्ध कराएं ।
कारण क्या रहा यह भी नोट करा दें ।
किन दिक्कतों में फंसा है वह भी नोट करा दें । जैसे कि स्वास्थ्य ठीक ना हो या पैसे का अभाव हो या रहने की जगह उपलब्ध ना हो । जो भी समस्या हो उसे एकदम स्पष्टता से सरल शब्दों में नोट कराएं ।
संबंधित व्यक्ति से संबंधित सब जानकारियां पूर्ण रूप से उपलब्ध करा दें ।
आप के द्वारा दी गई जानकारियां स्पष्ट होगी तो संबंधित अधिकारी आपसे संपर्क शीघ्र अति शीघ्र कर पाएंगे ।
इसे भी पढ़े : UP में कैसे करे Online-FIR ?
अपनी शिकायत संख्या (Complaint Number) सुरक्षित रखें जिसके आधार पर आप अपनी पैरवी कर सकते हैं ।
हम आपसे इस आपदा के दौर में अनुरोध यह भी करते हैं कि शासन – सरकार – प्रशासन को अनर्गल परेशान ना करें आवश्यकता हो तभी उन्हें सूचना दे संपर्क करें और विश्वास रखें कि वह आपका पूरा सहयोग करेंगे ।
और हां महत्वपूर्ण बात यह भी है कि अपनी सुरक्षा का भी खास ख्याल रखें और संबंधित व्यक्ति से भी कहें कि वह भी अपनी सुरक्षा का खास ख्याल रखें और खास बात यह भी है कि हाल रखने योग्य कि जहां पर हैं वहीं पर सुरक्षित रहें अनर्गल इधर-उधर भ्रमण ना करें lock down डाउन का पूरा पालन करें । क्योंकि यह वैश्विक महामारी के लिए किया गया लॉक डाउन हमारी और आपकी सुरक्षा के लिए है हम और आप सुरक्षित होंगे तभी हमारा देश सुरक्षित होगा ।
अपनी पैरवी जारी रखिएगा शिकायत व सूचना करने के बाद क्योंकि पैरवी पर ही कार्य होता है ।
इन विषयो पर भी पढ़े :