प्रयागराज :
चरित्र प्रमाण पत्र Online आवेदन
मुक्त विश्वविद्यालय में हुआ व्याख्यान का आयोजन
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में ‘कानून तक पहुंच, महिला सशक्तिकरण की पूर्व शर्त’ विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। समाज विज्ञान विद्या शाखा द्वारा आयोजित व्याख्यान की मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि प्रोफेसर सुमिता परमार, पूर्व निदेशक, महिला अध्ययन केंद्र, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज ने कहां कि अगर सभी विभागों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए तो उससे यौन उत्पीड़न के केस में कमी आ सकती है।
इसके लिए संस्था में उच्च पद से लेकर निम्न वर्ग के कर्मचारी तक एक ही नीति का पालन कराया जाना आवश्यक है। उन्होंने यौन उत्पीड़न अधिनियम 2013 के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत प्रकाश डाला।
Aadhaar एड्रेस अपडेट कैसे करे
उन्होंने बताया कि विश्व में 1970 में सर्वप्रथम अमेरिका में महिला उत्पीड़न शब्द की शुरुआत फारले द्वारा की गई। उन्होंने विस्तार पूर्वक महिला उत्पीड़न के प्रकारों तथा उनसे बचने के उपाय पर महत्वपूर्ण चर्चा की। साथ ही भारत में किस प्रकार से यौन उत्पीड़न अधिनियम का निर्माण हुआ, इस पर विस्तार से प्रकाश डाला।
प्रोफेसर परमार ने अनीता हिल केस, विशाखा केस, मेधा कोटवाल केस तथा भंवरी देवी केस के माध्यम से यौन उत्पीड़न अधिनियम के विकास पर विस्तार से चर्चा की।
प्रोफेसर परमार ने सरकारी योजनाओं तथा सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों तथा यौन उत्पीड़न अधिनियम के सभी बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित करते हुए सही ढंग से लागू किए जाने के प्रयासों पर जोर दिया।
निवास प्रमाण पत्र Online आवेदन
महिला सशक्तिकरण के लिए शिक्षा ही प्रमुख अस्त्र है।
अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने कहा कि महिलाओं में साहस एवं जागरूकता का होना अत्यंत आवश्यक है। महिला सशक्तिकरण के लिए शिक्षा ही प्रमुख अस्त्र है। महिलाओं को शिक्षित करना ही महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सकारात्मक कदम होगा। कुलपति ने महिलाओं में अधिनियम के प्रति जागरूकता फैलाने की बात कही।
एक दिवसीय व्याख्यान में अतिथियों का वार्षिक स्वागत व्याख्यान के संयोजक प्रोफेसर एस कुमार ने किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्यान के आयोजन सचिव श्री रमेश चंद्र यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन संयोजक डॉ संजय कुमार सिंह ने किया। व्याख्यान के दौरान समाज विज्ञान विद्या शाखा के डॉ आनंदानंद त्रिपाठी,श्री सुनील कुमार, डॉ त्रिविक्रम तिवारी, डॉ दीपशिखा श्रीवास्तव , डॉ अलका वर्मा,श्री मनोज कुमार एवं विश्वविद्यालय के समस्त निदेशक,प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर तथा शैक्षणिक परामर्शदाता आदि ऑनलाइन जुड़े रहे।