जीवन वाहिनी एम्बुलेंस सेवा – बस्ती

Spread the love

बस्ती -दिनांक -09-09-2020


बस्ती जनपद में कार्यरत एम्बुलेंस कर्मियों की कर्तव्य निष्ठा देख कर बड़ी उमीद जगती है ।कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच जिले की एम्बुलेंस सेवा अपनी तत्परता से इस महामारी की चपेट में आये लोगो की जिंदगी बचाने में दिन रात एक किये हुए है ।बस्ती जिले को कोरोना से राहत दिलाने में जिस प्रकार एम्बुलेंस कर्मी अपनी जिंदगी को जोखिम में डालकर भी मरीजो को अस्पताल तक पहुचाने में लगे ,उसे देखकर आशा की किरण जगती है कि हमारे देश मे कोरोना को जल्दी ही कम किया जा सकेगा ।कोरोना की चपेट में आने वाले मरीजो को समय पर अस्पताल पहुचा कर ,इलाज की सुविधा उपलब्ध करवा कर यह एम्बुलेंस कर्मी मानवता की अतुलनीय सहायता कर रहे है ।
चिकित्सा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में संसाधनो की कमी को अपनी कर्तव्य निष्ठा से पूरा करने के लिए इन एम्बुलेंस कर्मियो को तैयार करने और उन्हें प्रेरित करने की जिमेदारी कुशलता से निभा रहे है ,बस्ती जनपद के EME रामानुज ने बताया कि हम और हमारी टीम इसे सेवा का सर्वश्रेष्ठ अवसर और चुनौती दोनो मान रही है ।बस्ती जिले में अप्रवाशी मजदूरो के आने के बाद कोरोना मरीजो की संख्या जिस तेजी से बढ़ी ,उसे देखते हुए हमारी टीम के सहयोगी EME अनीश यादव ,भानु प्रताप पाण्डेय और आशीष साहू तथा program manager पीयूष चंद्र श्रीवास्तवा आदि ने प्रशासन के साथ मिलकर एक कुशल योजना बनाई और हमे संतोष है की हम इस दशा में देश व समाज के लिए कुछ कर पा रहे है ।

EME
रामनुज बताया कि हमारी टीम को हमारी कंपनी GVK EMRI के क्षेत्रीय प्रबंधन श्री उमेश श्रीवास्तव और शीर्ष प्रबंधन हमारा मनोबल बढ़ाये रखने का पूरा प्रयाश करता है।निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठा सेवा प्रदाता कंपनी GVK EMRI के कार्य की सराहना सभी लोग कर रहे है और मरीजो और उनके शुभ चिन्तको को राहत मिल रही है ।
**
रामानुज
जिला प्रभारी-108,102, ALS आकस्मिक सेवा – बस्ती

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top