प्रयागराज :
जनता का भाई और पार्टी का बेटा बनकर निभाऊंगा अपना दायित्व ,सब के विश्वास पर उतरूंगा खरा—- डॉ वीके सिंह
जनता का भाई और पार्टी का बेटा बनकर निभाऊंगा अपना दायित्व ,सब के विश्वास पर उतरूंगा खरा—- डॉ वीके सिंह
गंगा पार क्षेत्र से जिले का पहला नागरिक बनने पर रविवार प्रातः काल अशोक नगर स्थित घर पर स्वागत करने वालों का हुजूम उमड़ गया स्वागत और सम्मान प्राप्त करने के उपरांत डॉ वीके सिंह ने क्षेत्र से आए हुए सब लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सबको साथ लेकर गाड़ियों के लंबे काफिले के साथ हंडिया तक की यात्रा कर पूज्य पिता डॉ देवराज सिंह का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया l
पिता डॉ देवराज सिंह ने पुत्र को आशीर्वाद देते हुए अपने को गौरवान्वित महसूस कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रतिभा को पहचानने वाली और पार्टी के प्रति वफादार रहने वाले लोगों का समयानुसार अवश्य सम्मान करती है उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को कार्यकर्ताओं के समर्पण की पार्टी बताया l
भाजपा पार्षद पवन श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रातः 10:00 बजे जुलूस के रूप में कारों के काफिले के साथ जब अपने हंडिया स्थित पैतृक आवास की ओर चले तो लगभग 20 स्थानों पर काफिले को रोककर ,उत्साह से लबरेज नर नारी एवं कार्यकर्ताओं ने सड़क के किनारे खड़े होकर उनका अभिवादन कर पुष्पगुच्छ एवं पुष्प हार भेंट करते हुए उनका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया I
अपनी जीत से गदगद डॉ वीके सिंह ने सभी का यथोचित अभिवादन करते हुए आभार व्यक्त किया और कहा कि प्रयागराज जिले की जनता का भाई एवं मां स्वरूप भारतीय जनता पार्टी का बेटा बनकर अपने दायित्व का निर्वाह करूंगा और सभी के विश्वास पर खरा उतरूंगा उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपके प्यार और स्नेह से पार्टी के संकल्प सबका साथ ,सबका विकास, और सबका विश्वास को बनाए रखूंगा l
स्वागत के अवसर पर पूर्व विधायक दीपक पटेल पूर्व विधायक गुरु प्रसाद मौर्य एमएलसी विधायक सुरेंद्र चौधरी भाजपा वरिष्ठ नेता अरुण अग्रवाल यमुनापार जिला अध्यक्ष डॉक्टर विभव नाथ भारती आलोक सिंह अजय पांडे पीयूष रंजन निषाद आशीष केसरवानी कृष्ण कुमार केसरवानी सुरेंद्र यादव आशीष श्रीवास्तव पार्षद पवन श्रीवास्तव सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।