पुलिस द्वारा जबरन पति के घर भेजने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की फटकार

UP में कैसे करे Online-FIR | अपने Area को Sanitize कैसे करवाए ?

अलीगढ़ :

अलीगढ़ पुलिस द्वारा जबरन पति के घर भेजने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की फटकार

हैसियत प्रमाण पत्र | चरित्र प्रमाण पत्र Online आवेदन

पुलिस द्वारा जबरन पति के घर भेजने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में संबंधित थाने की पुलिस को फटकार लगाई है साथ ही अधिकारियों से व्यक्तिगत हलफनामा भी मांगा है।


घर से बाहर निकाली गई महिला को कासगंज पुलिस द्वारा परेशान करने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एस एस पी अलीगढ़ व एस पी कासगंज से व्यक्तिगत हलफनामा मांगा है।  पूछा है कि  हर तरफ से ठुकराई गई महिला याची को पुलिस परेशान क्यों कर रही है। जिस पति ने दहेज की लालच में घर से बाहर कर दिया। पुलिस उसे जबरन उसी घर में क्यों भेज रही, जहां उसकी जान को खतरा है।

100 प्रतिशत कोरोना टीकाकरण जाने कहाँ हुआ ?

कोर्ट ने दोनों अधिकारियों को 9 जुलाई को हलफनामा दाखिल न करने की दशा में महानिबंधक के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया है। हलफनामा दाखिल करने पर हाजिर नहीं होना होगा। यह आदेश न्यायमूर्ति जे जे मुनीर ने बेबी वह अन्य की याचिका पर दिया है।


शादी के बाद पति ने घर से निकाल दिया जिस पर वह अपने मायके के लोगों के पास गई उन्होंने भी उसे नहीं रखा ।इसके बाद महिला अपने दोस्त के यहां गई जहां से पुलिस उसे परेशान करने लगी।

Tirthraj Singh

Leave a Reply