दिव्यांग प्रमाण पत्र (Disability Certificate) क्या होता है ?
इसे भी पढ़े : हैसियत प्रमाण पत्र
दिव्यांग प्रमाण पत्र (Disability Certificate) स्वास्थ्य निगम द्वारा उन लोगों को जारी किया जाता है, जो कि जन्म से या फिर अपने जीवनकाल में किसी कारणवश अपाहिज होते है और जो कि विकलांगता के प्रकार एवं प्रतिशत पर निर्भर करता है। विकलांग प्रमाण पत्र शैक्षिक संस्थानों में, रोजगार तथा अन्य सरकारी कल्याण योजनाओं के लिये जारी किया जाता है।
इसे भी पढ़े : जन्म प्रमाण पत्र
दिव्यांग प्रमाण पत्र (Disability Certificate) की योग्यता की शर्ते
दिव्यांग प्रमाण पत्र ( Disability Certificate) आवेदन शुल्कः मात्रा 10 रूपए है जो की आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है।
इसे भी पढ़े :Online सम्पत्ति पंजीकरण
कोई भी विकलांग व्यक्ति दिव्यांग प्रमाण पत्र ( Disability Certificate) के लिये योग्य है।
इसे भी पढ़े : बनवाएं खराब सड़कें गांव की
दिव्यांग प्रमाण पत्र (Disability Certificate) बनवाना बहुत ही सरल और आसान है I विकलांग प्रमाण पत्र की आवश्यकता हमारे विकलांग भाइयों बहनों को कई प्रकार से होती है उन्हें इसका लाभ में यूनिवर्सिटी कॉलेजों में एडमिशन लेने में , सरकारी नौकरी , सरकारी अनुदान , सरकारी फीस में छूट और अन्य जगह भिन्न-भिन्न प्रकार के लाभ मिल सकते हैं जिससे कि वह एक आम आदमी की तरह अपना जीवन वयापन कर सके और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सके I तो आइए हम बताते हैं आपको दिव्यांग प्रमाण पत्र (Disability Certificate) आप कैसे बनवा सकते हैं I पूरी जानकारी के लिए हमारे साथ अंत तक जुड़े रहे और जानें कि कैसे बनवा सकते हैं आप अपना विकलांग प्रमाण पत्र I
इसे भी पढ़े :जेल Online eMulakat pass
दिव्यांग प्रमाण पत्र (Disability Certificate) आवश्यक दस्तावेज़ (Documents)
- फोटो
- स्वयं प्रमाणित घोषणा पत्र (Self Attested Letter)
- अन्य पहचान प्रमाण (Identity Proof )
इसे भी पढ़े : खराब ट्रांसफार्मर कैसे बदलवाए
दिव्यांग प्रमाण पत्र (Disability Certificate) आवेदन शुल्कः
दिव्यांग प्रमाण पत्र (Disability Certificate) आवेदन शुल्कः मात्रा 10 रूपए है जो की आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है।
इसे भी पढ़े : धारा 144 और कर्फ्यू क्या होती है
दिव्यांग प्रमाण पत्र (Disabled Certificate) प्राप्त करने की प्रक्रिया
इसे भी पढ़े : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में कैसे करे आवेदन ?
- दिव्यांग प्रमाण पत्र (Disability Certificate) प्राप्त करने की प्रक्रिया बहुत ही सरल और आसान है सबसे पहले आपको दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा I
- लिंक पर क्लिक करते ही (e district Uttar Pradesh) ई डिस्ट्रिक्ट यूपी उत्तर प्रदेश नाम से वेबसाइट खुल के आपके सामने आ जाएगी इसके बाद आपको सिटीजन लॉगइन ई-साथी (Citizen Login e-Sathi) पर क्लिक करना है I
- सिटीजन लॉगइन ई-साथी (Citizen Login e-Sathi) पर क्लिक करते ही एक नया पेज खोलकर आपके सामने आ जाएगा I
- इसके बाद आपको “पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन” में जाकर अपना यूजर नेम (username) , पासवर्ड (password) और कैप्चा कोड (captcha code) डालकर Submit करना है I
- यदि आप यहां पर पहली बार आए हैं तो आपको “नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण ? “ पर क्लिक करना होगा I
- नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करते ही एक नया पेज खोलकर आपके सामने आ जाएगा I
इन विषयो पर भी पढ़े :
- Dial 1076
- सरकारी स्वास्थ्य केंद्र या Hospital में दवा उपलब्ध ना हो तो शिकायत कैसे करें ?
- EWS Certificate
- चरित्र प्रमाण पत्र Online आवेदन
- जनसुनवाई ऐप चलना सीखे
इसे भी पढ़े : अपने Area को Sanitize कैसे करवाए ?
- मांगी गई सारी जानकारी भरकर “सुरक्षित करें” पर क्लिक करें I
- रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number) पर ओटीपी (OTP) आएगा I
- इसके बाद यूजर को आवेदक को नई बनाई गई यूजर आईडी (User ID) और ओटीपी (OTP) से लॉगइन (login) करना होगा I
- इसके बाद यूजर को एक नया पासवर्ड (New Password) बनाना होगा और फिर से अपनी यूजर आईडी और नए पासवर्ड से लॉगिन करना होगा I
- इसके बाद आपको “आवेदन भरे” पर क्लिक करना होगा I
- उस पर क्लिक करते ही एक लिस्ट आ जाएगी जिसमें आपको “दिव्यांग प्रमाण पत्र” चुनना होगा उसके बाद आपके सामने “दिव्यांग प्रमाण पत्र आवेदन के लिए क्लिक करें” लिखकर आए आपको उस पर क्लिक करना होगा I
इसे भी पढ़े : सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में दवा उपलब्ध ना हो तो शिकायत कैसे करें ?
इसे भी पढ़े : बेरोजगारी भत्ता Online आवेदन
- “दिव्यांग प्रमाण पत्र (Disability Certificate) आवेदन के लिए क्लिक करें” इस पर क्लिक करते एक नया पेज आपके सामने खुल जाएगा जिसमें आपको मार दी गई सारी जानकारियां भरनी होंगी I
- फॉर्म भरने के बाद आवेदक को पोर्टल के द्वारा यूनिक आवेदन पत्र संख्या उपलब्ध कराई जाएगी।
- आवेदक को सेवा से संबंधित शुल्क जमा करने के लिए “सेवा शुल्क भुगतान” लिंक पर क्लिक करना होगा ।
इसे भी पढ़े : UP Online-FIR
इसे भी पढ़े : KCC-किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाए ?
- जिसके बाद पोर्टल द्वारा आवेदन को पेमेंट गेटवे (Payment Gateway) पर भेजा जाएगा इसमें आवेदक ऑनलाइन मोड यथा डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से सेवा शुल्क एवं पेमेंट गेटवे का ट्रांजैक्शन चार्ज का भुगतान करें ।
- आवेदक को यहाँ ध्यान रखना होगा कि उसके द्वारा ई फॉर्म (e-form) सबमिट करने के 24 घंटे के अंदर सेवा शुल्क का भुगतान कर दिया जाए अन्यथा उसका आवेदन पूर्ण नहीं माना जाएगा ।
- इसके बाद आगे आवेदक पावती पर्ची (Acknowledgement Slip) को प्राप्त करने के लिए “रसीद की प्रतिलिपि” पर क्लिक करना होगा।
- आवेदक आवेदन की स्थिति पोर्टल पर उपलब्ध आवेदन की स्थिति पर आवेदन संख्या अंकित कर प्राप्त कर सकते हैं।
NOTE :- आवेदन करने के लिये आवेदक को नियत फार्म को पूरा कर तथा बताये गये सारे दस्तावेज के साथ आवेदन करना होता है। इसके बाद आवेदक की जांच स्वास्थ्य निगम द्वारा की जाती है तथा उसकी विकलांगता तथा विकलांगता का प्रतिशत पूर्व निर्धारित नियमों के आधार पर तय किया जाता है।
इसे भी पढ़े : प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में कैसे होगा registration , Beneficiary Status और List
दिव्यांग प्रमाण पत्र (Disability Certificate) ऑनलाइन आवेदन के लाभ
दिव्यांग प्रमाण पत्र (Disability Certificate) ऑनलाइन आवेदन से यह प्रक्रिया बहुत ही आसान और सुगम हो गई घर बैठे कोई भी व्यक्ति अपनी सुविधा अनुसार विकलांग प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकता है बिना किसी की पैरवी किए बिना किसी को अन्य प्रकार से पैसा दिए अपनी सहूलियत पर अपना प्रमाण पत्र यानि दिव्यांग प्रमाण पत्र (Disability Certificate) वह हासिल कर सकता है।
हम आशा करते हैं हमारे द्वारा आपको दिव्यांग प्रमाण पत्र (Disability Certificate) संबंधित सारी जानकारियां प्राप्त हो गई होंगी और अन्य जानकारियों के लिए हमारे साथ जुड़े रहे I
इन विषयो पर भी पढ़े :