प्रयागराज :
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय पर आयोजित गुरु दक्षिणा कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सम्मिलित हुए

बतौर मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक रमेश जी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संघ का कार्य ईश्वरीय और अध्यात्म कार्य है l आत्मा- परमात्मा में विश्वास रखने वाले संघ के निकट आकर समाज का कार्य करते हैं उन्होंने संघ को भारतीय संस्कृति का संवाहक और संपोषक बताया।
उन्होंने संघ के विभिन्न आयामों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सभी आयाम सुचारू रूप से गतिमान और चलाए मान रहे तथा समाज में समर्पण की भावना जागृत करने के लिए वर्ष में एक बार गुरु दक्षिणा का कार्यक्रम आयोजित होता है। हम सभी समाज और राष्ट्र के प्रति समर्पण करें। जिसमें स्वयंसेवक पवित्र भगवा ध्वज को गुरु मान अपना समर्पण करता है। उन्होंने आगे कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को तन मन और धन से राष्ट्र आराधना करना चाहिए। राष्ट्रहित सर्वोपरि है राष्ट्र शिखर की ऊंचाई को प्राप्त करें ऐसी भावना सभी स्वयंसेवकों की होती है l



चरित्र प्रमाण पत्र Online आवेदन
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम के पश्चात अनौपचारिक बातचीत में कहा कि आज संघ कार्यालय पर उपमुख्यमंत्री नहीं एक स्वयंसेवक के रूप में उपस्थित हो समाज और राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन किया हूं l
उन्होंने कहा कि देश के सामने विभिन्न चुनौतियां हैं आईएस के आतंकवादी हर मोहल्ले में पैदा हो रहे हैं ईसाइयों द्वारा धर्मांतरण को भी बहुत बड़ी समस्या बताते हुए देश में अन्य तरह की व्याप्त समस्याओं से निजात पाने के लिए सबसे सरल सुलभ उपाय संघ की शाखा है। उन्होंने युवाओं से आवाहन करते हुए कहा कि सभी को संघ शाखा में उपस्थित हो अनुशासित रहकर तन समर्पित मन समर्पित और यह जीवन समर्पित का भाव लेकर जीवन पर्यंत राष्ट्रहित में कार्य करना चाहिए l
कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यवाह वीर कृष्ण जी ने किया l
उपस्थित रहने वाले में प्रमुख रूप से विभाग प्रचारक डॉक्टर पीयूष , नागेंद्र जयसवाल, बलराम जी , जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीके सिंह, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी पूर्व विधायक दीपक पटेल, अरविंद जी , पार्षद पवन श्रीवास्तव , अरुण अग्रवाल , दिलीप श्रीवास्तव सहित अनेक स्वयंसेवक उपस्थित रहे l
- संत कबीर नगर के ग्राम जिगिना निवासी कोदारा के लिए भगवान बने 108 के ड्राइवर - December 11, 2022
- सन्त कबीर नगर 102 एम्बुलेंस का सराहनीय कार्य - July 14, 2022
- प्रयागराज इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित - December 5, 2021