दारागंज इलाके की खबर है जहां तीन मुहानी मोहल्ले में बदमाशों ने फायरिंग की जिसमें दो लोग जख्मी हो गए। उन्हें स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल भेजा गया है। खबर मिली तो मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं। घटना के पीछे प्रापर्टी का विवाद सामने आ रहा है। हमलावरों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
घटना के बारे में बताया गया है कि तीन मुहानी मोहल्ला निवासी सनी की आटा चक्की है। रात में वह अपनी चक्की पर मौजूद था। बताया जाता है कि इसी दौरान वहां कुछ युवक आए और सनी को निशाना बनाकर फायरिंग की। गोली लगने से आटा लेने आए एक छात्र व सनी जख्मी हो गए। इस घटना से मोहल्ले में खलबली मच गई। सीओ समेत कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंची है। घायल सनी को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने आसपास के लोगों तथा सनी के परिवार से घटना की जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि हमलावरों को जल्द पकड़ा जाएगा।