CPI(M) युवा विंग के नेता ने 6 साल की बच्ची से 3 साल तक किया बलात्कार; फिर उसे फांसी पर लटका दिया

समान नागरिक संहिता | Uniform Civil Code

केरल :

अपने Area को Sanitize कैसे करवाए ?

केरल CPI(M) के युवा विंग के नेता ने 6 साल की बच्ची से 3 साल तक किया बलात्कार; फिर एक हफ्ते पहले फाँसी पर लटका दिया

जाति प्रमाणपत्र Online आवेदन

कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य अर्जुन ने छह साल की बच्ची के साथ 3 साल तक बलात्कार किया और पिछले हफ्ते उसने उसकी हत्या कर दी जब वह अपने अप्राकृतिक कृत्य के दौरान बेहोश हो गई ।

इतने बड़े कृत्य पर अभी तक कम्युनिस्ट पार्टी के केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन अभी तक कोई प्रतिक्रिया नही दी है तथा यूपी में हर छोटी-बड़ी घटना का रोना रोते लुटियंस मीडिया और तथाकथित उदारवादी इस मामले में खामोश हैं ।

निवास प्रमाण पत्र Online आवेदन

जनसुनवाई | Online शिकायत कैसे करे

संख्याओं को अपने आप खुद बोलती है सब बया कर देती है , पिनारायी विजयन शासन में महिलाएं और बच्चे अब सुरक्षित नहीं हैं ये आंकड़े सब कुछ बया करते है –

️23,002 – छेड़छाड़
️10,433 – रेप
️6,220 – बाल बलात्कार

️75,180 – महिलाओं के खिलाफ संज्ञेय अपराध

️20,497 – बच्चों के खिलाफ संज्ञेय अपराध

बांध/नहर अपने गांव में कैसे बनवाए

जेल Online eMulakat pass जाने कैसे बनेगा

तो वही केरला में बच्चो के खिलाफ बाल शोषण के मामले कुछ इस प्रकार :

️2016 – 958
️2017 – 1045
️2018 – 1137
️2019 – 1317
️2020 – 1143
️2021 – 627 मई तक

ये हैं दर्ज मामले


अनकहे अपंजीकृत मामलों के बारे में क्या?

आपको बता दें कि केरल में हो रहे हैं ऐसे केस सिर्फ केरल के लिए ही नहीं पूरे भारत के लिए चिंता का विषय है क्योंकि केरल एक भारत का अभिन्न अंग है ।

Shivanshu Mehta

Leave a Reply