प्रयागराज :
जनसुनवाई आपके द्वार : प्रयागराज पुलिस
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी कि सरकार आने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस अब पूरी मुस्तैदी के साथ आम जनों की सेवा में जुट गई है। सत्ता का संचालन जब कभी ईमानदार और सशक्त व्यक्ति के हाथों में पड़ता है तो निश्चित तौर पर उसके कार्यों का रिसाव नीचे के अधिकारियों पर पड़ता है । जिससे कार्य कुशलता का स्तर और बढ़ जाता है ।
उत्तर प्रदेश की प्रयागराज पुलिस ने भी सेवा के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ कमर कस ली है। प्रयागराज पुलिस के द्वारा अब ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आम जनों के शिकायतों का त्वरित समाधान किया जाएगा।
प्रदेश में योगी राज आने के बाद गुंडा माफिया अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है तथा सरकार और प्रशासन के भय से ढेरों अपराधी भूमिगत हो गए हैं तथा को बहुतों ने प्रदेश को छोड़ने में ही भलाई समझी है। इस बार प्रयाग पुलिस द्वारा ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई के समाधान की व्यवस्था की गई है जिसमें कोई व्यक्ति या पीड़ित अगर प्रयागराज से बाहर भी है तो वह अपनी शिकायतों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकता है । इसके लिए प्रयागराज पुलिस द्वारा 91-9984 – 781 – 881 व्हाट्स ऐप नंबर जारी किया गया है जिसमें प्रतिदिन दोपहर 12:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिकायतों का निपटारा किया जाएगा। प्रशासन द्वारा उठाया गया यह कदम काबिले तारीफ है । प्रयागराज में पुलिस के द्वारा उठाए गए इस कदम की काफी सराहना हो रही है।