लखनऊ :
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में चयनित 6,696 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Chief Minister of UP Yogi Adityanath ) जी ने आज बेसिक शिक्षा परिषद के 69,000 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में आज 6,696 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में उपस्थित रहे जहा उन्होंने अपने संबोधन में बोला कि –
बेसिक शिक्षा परिषद के 69,000 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में आज 6,696 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत करता हूं। नवनियुक्त सभी शिक्षकों को हृदय से बधाई देता हूं ।
पूरे विभाग में ट्रांसफर/पोस्टिंग और इसके माध्यम से तमाम प्रकार की गतिविधियां संचालित होने लग गई थीं, जो शिक्षा के लिए सबसे बड़ा कलंक था ।
पिछले 04 वर्ष एवं 04 महीने में सवा चार लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी
जनसुनवाई | Online शिकायत कैसे करे
आज मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि प्रदेश में पिछले 04 वर्ष एवं 04 महीने में सवा चार लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है।
एक भी पद की भर्ती पर कोई संदेह नहीं कर सकता। भर्ती की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता व ईमानदारी के साथ पूर्ण की गई है ।
जो प्रदेश के नौजवानों के साथ खिलवाड़ करते थे, भर्ती की प्रक्रिया को कलंकित करते थे, उन सबके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की गई है।
उसके परिणाम सामने हैं। आज हम बड़ी से बड़ी परीक्षाएं भी संपन्न कराते हैं तो तिनका तक नहीं हिलता ।
अभी हम एक परीक्षा कराने जा रहे हैं, उसमें आवेदकों की संख्या 30 लाख है।
यह देश की सबसे बड़ी परीक्षा होने जा रही है।बहमने TET के लिए व्यवस्था बनाई है कि जो एक बार TET पास करेगा, उसके सर्टिफिकेट की मान्यता आजीवन रहेगी ।
बेसिक शिक्षा परिषद का हमारा वार्षिक बजट ₹ 53 हजार करोड़ से अधिक का है।
निवास प्रमाण पत्र Online आवेदन
पब्लिक व कॉन्वेंट स्कूल का मुकाबला करते हुए दिखाई दें
प्रदेश की 24 करोड़ की जनसंख्या को इसका लाभ मिलना चाहिए।
लक्ष्य होना चाहिए कि बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल भी किसी पब्लिक व कॉन्वेंट स्कूल का मुकाबला करते हुए दिखाई दें ।
मैं स्वयं बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल में पढ़ा हुआ हूं।
हर व्यक्ति एक-एक विद्यालय गोद ले। आज 1.20 लाख से अधिक विद्यालयों का ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से सुंदरीकरण कर उन्हें आकर्षक बनाया गया है ।
सरकार ने संकल्प लिया था कि हम आमूलचूल परिवर्तन करके दिखाएंगे। आज सरकार बच्चों को दो-दो यूनिफॉर्म, बैग व बुक उपलब्ध करा रही है।
बेसिक शिक्षा परिषद की कार्यपद्धति को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे
बेसिक शिक्षा परिषद में 69,000 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया संपन्न हो रही है ।
1.20 लाख नियुक्तियां सिर्फ बेसिक शिक्षा परिषद में हुई हैं।
माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, मेडिकल शिक्षा की अलग हैं। अगर इन सभी को जोड़ लें तो शिक्षा विभाग में विगत सवा चार वर्ष में 1.50 लाख से अधिक भर्तियां की गई हैं ।
शिक्षा के क्षेत्र में क्या-क्या कार्य होने हैं इसको एक शिक्षक से बेहतर कोई नहीं जान सकता।
एक शिक्षक के लिए प्रतिदिन कुछ नया जानने का अवसर होता है।
यह सौभाग्य आपको प्राप्त हुआ है कि आप एक छात्र के साथ शिक्षक की भी मान्यता प्राप्त कर रहे हैं ।
आज 6,696 नियुक्ति पत्र वितरण के साथ ही 69,000 सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया का कार्यक्रम संपन्न हुआ है।
मैं विश्वास व्यक्त करता हूं की आप पूरी प्रतिबद्धता व ईमानदारी के साथ बेसिक शिक्षा परिषद की कार्यपद्धति को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे ।