चेन स्नैचर्स पर प्रयागराज पुलिस ने की बड़ी कार्यवाई

Spread the love

प्रयागराज :

प्रयागराज

श्रीमान् पुलिस उप महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज महोदय के दिशा-निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद मे हो रही महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग की घटनाओं की रोकथाम हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक नगर प्रयागराज महोदय के पर्वेक्षण एवं श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय नगर प्रथम प्रयागराज के कुशल नेतृत्व में व मुझ प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में 30नि0 अतुल कुमार सिंह चौकी प्रभारी लूकरगंज थाना खुल्दाबाद मय पुलिस बल के दिनांक 01.07.2021 को जोगीवीर तिराहे के पास ई रिक्शा पर जा रही महिला के गले से मंगलसूत्र छिनैती की घटना व दिनांक 02.06.2021 को पत्थर गिरिजाघर के पास चेन स्नेचिंग की घटना का खुलासा करते हुए गिफ्तार अभियुक्तों के पास से चेन का टुकड़ा वजन 1.85mg गलाया हुआ पीले धातु का टुकड़ा वजन 2.030mg, लाल मोतियों की माला टुटी हुई व 1500 रुपया नकद व 09 अदद देशी नाजाय बरामद साथ अभियुक्तगण 1. मो० नसीम उर्फ सेबू पुत्र स्व0 मेंहदी हसन निवासी P 608 गाँस नगर थाना करेली जनपद प्रयागराज उम्र करीब 33 वर्ष 2. आदिल पुत्र फुरकान निवासी पप्पू के मकान में किराये पर अबूबकर मस्जिद के पास बाबू होटल के बगल थाना करेली जनपद प्रयागराज उम्र करीब 22 वर्ष 3. रोहित वर्मा उर्फ मोनू वर्मा पुत्र श्याम जी वर्मा निवासी 296 बादशाही मंडी थाना कोतवाली जनपद प्रयागराज उम्र करीब 30 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा जिसके सम्बन्ध में पूर्व से थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 496/21 धारा 392/411/401 भा0द0सं0 पंजीकृत है तथा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 502/21 व 503/21 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। विधिक कार्यवाही कर मा० न्याया० के समक्ष प्रस्तुत कर जिला कारागार नैनी भेजा गया ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top