भाजपा छोड़कर सपा में आए दर्जनों

चरित्र प्रमाण पत्र Online आवेदन

प्रयागराज :

Online सम्पत्ति पंजीकरण

भाजपा छोड़कर सपा में आए दर्जनों लोंगों का हुआ स्वागत

जनसुनवाई | Online शिकायत कैसे करे

भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए दर्जनों लोंगो का आज सपा जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव ने फूल मालाओंसे लादकर जोरदार स्वागत किया l

विधान सभा फूलपुर क्षेत्र के अन्दावा गांव के रवींद्र प्रताप सिंह पटेल, सुधाकर सिंह पटेल, विकास सिंह पटेल, रत्नेश सिंह पटेल, पंकज सिंह, शैल सिंह, रोहित सिंह, मुकेश आदि सहित दर्जनों लोगों ने आज सपा जिला उपाध्यक्ष राम सुमेर पाल के नेतृत्व में सपा के जिला कार्यालय जॉर्ज टाउन में आकर सपा की सदस्यता ग्रहण की l सपा मे शामिल होने वाले सभी लोगों का कहना है कि वह इसके पहले भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम करते रहे l

UP में कैसे करे Online-FIR

आरोप लगाया कि भाजपा अपने एजेंडा को भूल चुकी है l इसके शासन में सर्वाधिक पिछड़े, अनुसूचित जाति एवं मुस्लिम समाज के अधिकारों को कुचला जा रहा है l बेरोजगारी दूर करने की बजाय आंकड़े बाजी की जा रही है l
सपा जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव ने सभी को माला पहनाकर स्वागत किया और विश्वास जताया कि सभी लोग मिलकर समाजवादीपार्टी को और अधिक मजबूत बनाएंगे l
       इस अवसर पर राम सुमेर पाल,संदीप पटेल, वजीर खान, राजकुमार पटेल, अनिल यादव, नाटे चौधरी दान बहादुर मधुर आदि मौजूद रहे l

Aadhaar एड्रेस अपडेट कैसे करे

Shivanshu Mehta

Leave a Reply