आज दिनांक 13 नवंबर 2020 सायं काल माधव ज्ञान केंद्र नैनी प्रयागराज में मानस नगर द्वारा दीपावली की पूर्व संध्या पर भारत माता पूजन एवं आरती कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
जिसमें काशी प्रांत सह प्रांत प्रचारक श्रीमान मुनीश जी का पाथेय मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। आपने युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि भारत को हम माता क्यों मानते हैं भारत को हम माता इसलिए कहते हैं कि इस भूमि से पालन सामग्री और इस मां की गोद में रहते हैं इसलिए हम सभी भारत माता के रूप में अपनी इस पावन भूमि को पूजते हैं ।
हम सब ने इसलिए भारत भूमि को भारत माता के रूप में स्थान दिया है।
इस अवसर पर सैकड़ों युवा विद्यार्थी उपस्थित हुए कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति डॉक्टर राज बिहारी जी सह विभाग कार्यवाह , डॉक्टर पीयूष जी सह विभाग प्रचारक , श्री वीर कृष्ण जी भाग कार्यवाह , प्रयागराज दक्षिण अजय जी सहभाग कार्यवाह , शिवजी नगर प्रचारक और अभिषेक जी नगर विद्यार्थी कार्यवाह द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।