मिर्ज़ापुर :
अमित शाह जी ने मिर्जापुर में माँ विंध्यवासिनी कॉरिडोर परियोजना का शिलान्यास और रोप-वे का लोकार्पण किया।
चरित्र प्रमाण पत्र Online आवेदन

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी ने आज लखनऊ में ₹ 207 करोड़ की लागत वाले ‘उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज’ का शिलान्यास किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने इस अवसर पर श्री अमित शाह जी का स्वागत किया व आभार जताया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि देश में लंबे समय से चली आ रहीं समस्याओं के समाधान के लिए मां विंध्यवासिनी जी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी को शक्ति प्रदान करें I
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जिस प्रतिबद्धता के साथ देश में ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के भाव से कार्य किया है, वह अनुकरणीय है I

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि मां विंध्यवासिनी जी के इस पवित्र धाम में मैं आदरणीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के स्वस्थ व सुदीर्घ जीवन की कामना करते हुए उनका हृदय से स्वागत व अभिनंदन करता हूं I
प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा एवं गृह मंत्री जी के मार्गदर्शन में आज उत्तर प्रदेश सुरक्षित माहौल में विकास की एक नई सोच के साथ आगे बढ़ रहा है। प्रदेश की 24 करोड़ जनता के उत्थान हेतु उत्तर प्रदेश सरकार अहर्निश प्रयासरत है I

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि हमारे लिए 05 अगस्त की तिथि कई मायने रखती है। यह तिथि अनुच्छेद 370 हटाने एवं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा अयोध्या में प्रभु श्रीराम जी के भव्य मंदिर के निर्माण कार्य के शुभारंभ के लिए जानी जाती है I
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि जब नेतृत्व यशस्वी होता है तो निस्वार्थ भाव से कार्य करता है, देश के बारे में सोचता है। आज देश के 136 करोड़ लोग आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के परिवार का हिस्सा हैं I
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से मां विंध्यवासिनी जी के इस धाम में मेडिकल कॉलेज बन चुका है। यहां प्रवेश प्रक्रिया का शुभारंभ भी जल्द होगा I
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि मां विंध्यवासिनी जी के नाम पर यह मेडिकल कॉलेज उत्तर प्रदेश व विंध्य क्षेत्र के नौजवानों हेतु मेडिकल की उत्तम शिक्षा का केंद्र बिंदु बनकर उभरेगा I
उत्तर प्रदेश में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। आज ‘मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना’ के अंतर्गत प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में भारतीय आस्था को मजबूती प्रदान करते हुए किसी न किसी पर्यटन केंद्र का पुनरुद्धार करा रही हैI
इसी शृंखला में मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर के निर्माण कार्य के भूमि पूजन के अवसर पर आदरणीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जीका आगमन हुआ है। मैं उनका हृदय से स्वागत व अभिनंदन करता हूं I
अमित शाह जी ने विंध्यवासिनी देवी मंदिर में माँ के दर्शन कर देश व उत्तर प्रदेश की जनता के सुख, समृद्धि व अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना की

अमित शाह जी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरोना की दोनों लहरों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी जी के नेतृत्व में यूपी सरकार ने बहुत ही सराहनीय काम किया है। देश में सबसे अधिक आबादी वाला उत्तर प्रदेश आज कोविड टेस्ट व वैक्सीनेशन के साथ-साथ प्रदेश के नागरिकों को सुरक्षा देने में भी देश में सबसे आगे है।
उत्तर प्रदेश में किसी ने दंगा मुक्त प्रदेश व व्यापारियों ने रंगदारी दिए बिना व्यापार करने की कल्पना ही नहीं की थी। अपराधियों के भय से पहले की सरकारों को यूपी से बाहर सम्मेलन करने पड़ते थे। योगी जी ने जो परिवर्तन किया है उससे यूपी में पुनः भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी।
2017 से पहले उत्तर प्रदेश दंगों से ग्रस्त था, महिलाएं असुरक्षित महसूस करती थीं, लोग भय से पलायन कर रहे थे, भू-माफिया गरीबों की भूमि पर अवैध कब्जे करते थे। आज मैं गर्व से कह सकता हूँ कि योगी सरकार ने कानून व्यवस्था व विकास में प्रदेश को देश में सबसे आगे ले जाने का काम किया है।
निवास प्रमाण पत्र Online आवेदन
आज हम सबके लिए गर्व की बात है कि योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने देश में चल रही विकास की 44 योजनाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उत्तर प्रदेश ने हर क्षेत्र में विकास किया है उसी का परिणाम है कि आज उत्तर प्रदेश देश में दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला राज्य बन गया है।
उत्तर प्रदेश के जो नेता बाढ़, कोरोना, किसानों का अनाज खरीदने, किसानों का ऋण माफ करने, गरीबों को घर देने, शौचालय बनाने, बिजली, गैस पहुँचाने के समय गायब रहते हैं और चुनाव आते ही सामने आ जाते हैं। ऐसे नेताओं को यूपी में एक बार फिर करारी हार मिलेगी व भाजपा की भव्य जीत होगी।