संत कबीर नगर
कोई भी इमरजेंसी होने पर डायल करें ‘108’
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से संचालित 102 एवं 108 एम्बुलेंस सेवाएं दिवाली के दौरान भी 24 घंटे लोगों की सेवा के लिए तैयार हैं। 102 एवं 108 एम्बुलेस सेवा प्रदाता संस्था जीवीके ईएमआरआई की ओर से सभी एम्बुलेंसों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।
108 एवं 102 एम्बुलेंस सेवा के रीजनल मैनेजर अनुराग कुमार पांडेय प्रोग्राम मैनेजर अक्षत सिंह, ईएमई रामानुज और आदित्य ने बताया कि जिले में 108 सेवा के लिए 23 🚑 और 102 सेवा की 21 एम्बुलेंस हैं। दिवाली के दौरान भी सभी एम्बुलेंसों को हाट स्पॉट पर उपलब्ध रहने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि लोगों को आवश्यक्ता पड़ने पर तत्काल सेवा उपलब्ध कराई जा सके। सभी एम्बुलेंसों में ऑक्सीजन व अन्य जीवनरक्षक दवाएं मौजूद हैं।
डायल करें 108
दिवाली के दौरान कोई भी इमरजेंसी होने पर 108 डायल करें। 24 घंटे लोगों की सेवा के लिए 108 एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध रहेगी। पटाखे या किसी भी प्रकार की आग से जलने, सांस की समस्या, पेट दर्द, रोड एक्सीडेंट, ह्रदय रोग, ब्रेन हेमरेज सहित अन्य किसी भी प्रकार की इमरजेंसी के लिए 108 एम्बुलेंस 24 घंटे उपलब्ध हैं।
गर्भवती महिलाओं , बच्चों के लिए डायल करें 102
दिवाली के दौरान 102 एम्बुलेंस सेवा भी गर्भवती महिलाओं व दो वर्ष तक के बच्चों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। 102 एम्बुलेंस सेवा पूरी तरह से फ्री है। 102 में गर्भवती महिलाओं व दो वर्ष तक के बच्चों केा घर से अस्पताल ले जाने व अस्पताल से वापस घर छोड़ने की नि:शुल्क सुविधा है।