आज हम सूचनाओं के जिस युग में रह रहे हैं वह सूचना की विषयवस्तु और उसकी मात्रा के आधार पर सूचना विस्फोट का युग कहा जा रहा है। सूचनाओं की गति, इनके माध्यमों में अभूतपूर्व परिवर्तन के कारण अकल्पनीय हो गई है। ऐसे में सार्थक और समग्र सूचना तक हमारी पहुंच कैसे सुनिश्चित हो, यह सबसे बड़ी चुनौती है। सूचनाओं के स्वतंत्र संप्रेषण में कई प्रकार के अवरोध हैं, उनमें से एक विशिष्ट अवरोध है सूचना का सलाह हो जाना । जैसे ही यह रूपांतरण होता है सूचना के संप्रेषण की मौलिक नीति ही दूषित हो जाती है।
ऐसे दौर में श्री news.com पोर्टल की शुरुआत 3 वर्ष पूर्व की गई, जिसका संकल्प है कि सूचनाओं को उनके मूल स्वरूप में सूचनाग्राहियों तक बिना किसी वैचारिक आग्रह के पहुंचाया जाए। हमें इस संकल्प को पूरा करने में योग्य सूचनाग्राहियों के समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है। हम निरंतर अपनी गुणवत्ता को बढ़ाते जाएंगे और सूचना संप्रेषण का एक नया और सार्थक संसार रचेंगे। हमारे पोर्टल का श्रीन्यूज चैनल से किसी प्रकार का कोई संबंध नहीं है।