प्रयागराज :
आम आदमी पार्टी प्रयागराज के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार के तानाशाही के खिलाफ सिविल लाइंस पत्थर गिरजा घर के पास प्रदर्शन किया
जिला अध्यक्ष डॉक्टर अल्ताफ अहमद ने कहा देश के प्रतिष्ठित और सच दिखाने वाले न्यूज़ चैनल भारत समाचार और हिंदी अखबार दैनिक भास्कर के संस्थानों, संवाददाताओं, कर्मचारियों के घरों पर इनकम टैक्स विभाग का छापा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर बड़ा हमला है।
जिला अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा सच दिखाने वाले पत्रकारों के खिलाफ सरकारी एजेंसी को हथ्यार की तरह इस्तेमाल कर रही है ये तानाशाही सरकार ।
निवास प्रमाण पत्र Online आवेदन
प्रदेश महासचिव दिनेश पटेल ने कहा योगी सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है कोरॉना काल में ऑक्सीजन की कमी से काफी संख्या में लोग अपनी जान गवां दिया और सरकार कहती रही की किसी की जान ऑक्सीजन की कमी से नही गई भारत समाचार जैसे न्यूज चैनल जब इनकी पोल खोलने का काम करते हैं तो पूरी भाजपा बौखला जाति है ।
जिला प्रभारी विवेक सिंह ने कहा भाजपा को सच्चाई डर लगने लगा है।मोदी और योगी ने मिल कर झूठ की जो इमारत खड़ी की थी अब वो इन्हें गिरती हुई दिख रही है इसी बोखलाहट में ये लोग सरकारी एजेंसियों का गलत उपयोग कर रहे हैं ।
जिला कार्यवाहक महासचिव मोहम्मद नसीम ने कहा भाजपा की केंद्र और राज्य की सरकार पूरी तरह से निरकुंश हो चुकी है ये सरकार देश में लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू है,देश के ईमानदार पत्रकारों के घरों पर छापा पड़ना देश के चौथे स्तंभ पर चोट करने जैसा है।
महिला जिला अध्यक्ष पूनम सिंह ने कहा योगी जी जितने भी पैंतरे आजमाना चाहते हैं आजमा लें अब आपका कोई भी पैंतरा काम आने वाला नही हैं क्योंकि जनता अब सब कुछ जान रहीं है।
प्रदर्शन में सामिल रहे अली मोहम्मद अब्बासी,महिला प्रदेश सचिव सानिया मिर्जा, आदर्श कुशवाहा,वीरेंद्र कुशवाहा,जिला उपाध्यक्ष ज्योती प्रकाश चौबे, मानंद मिश्रा, प्रदेश सचिव अंजनी मिश्रा, अभिलाषा कौशल,यूथ जिला अध्यक्ष विशाल यादव,आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।