300 गरीब परिवारों को राशन किट वितरण किया गया

Spread the love

Online सम्पत्ति पंजीकरण

प्रयागराज :

UP में कैसे करे Online-FIR

शहरी मुहल्ले के 300 गरीब परिवारों को राशन किट वितरण किया और कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक किया

चरित्र प्रमाण पत्र Online आवेदन


आज दिनांक 29-7-2021 को 10 बजे से 4 बजे तक शहरी क्षेत्र के 300 गरीब परिवारों को रूरल इण्डिया सपोर्टिंग ट़स्ट एवं सहयोगी संस्था विज्ञान फाउंडेशन ‌के तत्वावधान में मम्फोर्डगंज मुहल्ले में भास्कर सिंह के आवास पर कोरोना संकट से कोई गरीब भूखा न रह जाए अभियान के तहत पांच किलो आटा , पांच किलो चावल , दो किलो दाल , दो किलो सरसों तेल , एक किलो चीनी ,आधा किलो डालडा घी , एक किलो नमक , 250 ग़ाम मसाला ,चार डिटाल साबुन दो पीस सैनिटरी नैपकिन , एक खादी मास्क आदि सामग्री का एक एक राशन किट वितरण किया गया ।

योगी के बुलडोजर

कोरोना से बचाव पर जागरूकता अभियान भी चलाया गया

 हैसियत प्रमाण पत्र

उपस्थित गरीब परिवारों को कोरोना के तीसरी लहर से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी देते हुए जागरूक किया तथा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सभी अपने अपने परिवार के सभी सदस्यों को टीका लगवाने के लिए जोर दिया गया ।
राशन किट वितरण व अन्य कार्य में मुख्य रूप से पूर्व वरिष्ठ विधायक अनुग्रह नारायण सिंह पूर्व वरिष्ठ पार्षद शिवसेवक सिंह , समाज सेवी अंशु मालवीय , समाज सेवी अनुराधा , भास्कर सिंह, सुनील निषाद ,किरन जी , विकास निषाद , जितेंद्र ,शुभम , रिंकू यादव आदि उपस्थित थे ।

Aadhaar एड्रेस अपडेट कैसे करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top