प्रयागराज :
शहरी मुहल्ले के 300 गरीब परिवारों को राशन किट वितरण किया और कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक किया
चरित्र प्रमाण पत्र Online आवेदन
आज दिनांक 29-7-2021 को 10 बजे से 4 बजे तक शहरी क्षेत्र के 300 गरीब परिवारों को रूरल इण्डिया सपोर्टिंग ट़स्ट एवं सहयोगी संस्था विज्ञान फाउंडेशन के तत्वावधान में मम्फोर्डगंज मुहल्ले में भास्कर सिंह के आवास पर कोरोना संकट से कोई गरीब भूखा न रह जाए अभियान के तहत पांच किलो आटा , पांच किलो चावल , दो किलो दाल , दो किलो सरसों तेल , एक किलो चीनी ,आधा किलो डालडा घी , एक किलो नमक , 250 ग़ाम मसाला ,चार डिटाल साबुन दो पीस सैनिटरी नैपकिन , एक खादी मास्क आदि सामग्री का एक एक राशन किट वितरण किया गया ।
कोरोना से बचाव पर जागरूकता अभियान भी चलाया गया
उपस्थित गरीब परिवारों को कोरोना के तीसरी लहर से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी देते हुए जागरूक किया तथा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सभी अपने अपने परिवार के सभी सदस्यों को टीका लगवाने के लिए जोर दिया गया ।
राशन किट वितरण व अन्य कार्य में मुख्य रूप से पूर्व वरिष्ठ विधायक अनुग्रह नारायण सिंह पूर्व वरिष्ठ पार्षद शिवसेवक सिंह , समाज सेवी अंशु मालवीय , समाज सेवी अनुराधा , भास्कर सिंह, सुनील निषाद ,किरन जी , विकास निषाद , जितेंद्र ,शुभम , रिंकू यादव आदि उपस्थित थे ।
- संत कबीर नगर के ग्राम जिगिना निवासी कोदारा के लिए भगवान बने 108 के ड्राइवर - December 11, 2022
- सन्त कबीर नगर 102 एम्बुलेंस का सराहनीय कार्य - July 14, 2022
- प्रयागराज इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित - December 5, 2021