प्रयागराज :
हैसियत प्रमाण पत्र | चरित्र प्रमाण पत्र Online आवेदन
बेरोज़गारों को मिलेगा रोज़गार अखिलेश सरकार बनते ही बहेगी विकास की धार
अपने Area को Sanitize कैसे करवाए ?
अखिलेश यादव ने किया बड़ा ऐलान सपा सरकार बनने पर उत्तर प्रदेश के नागरिकों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी।दस लाख बेरोज़गार नौजवानो को मिलेगी नौकरी।
समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा उत्तर प्रदेश की जनता को सरकार बनने पर पहली कैबिनेट बैठक मे दस लाख युवाओं को नौकरी व प्रदेश की जनता को तीन सौ यूनिट मुफ्त बिजली देने के ऐलान का स्वागत किया।
RTI कैसे लगाए | जन्म प्रमाण पत्र
श्री इफ्तेखार ने कहा समाजवादी सरकार मे ही आम जन मानस का भला होगा। सिविल लाईन कैम्प कार्यालय पर एक बैठक मे अखिलेश यादव के ऐलान पर खुशी ज़ाहिर करते हुए उक्त निर्णय की सराहना की गई।महासचिव रवीन्द्र यादव रवि एडवोकेट के संचालन मे हुई बैठक मे समाजवादी पार्टी की 2022 मे सरकार बनाने के लिए जन सहभागिता बढ़ाने को घर घर दस्तक देने और वर्तमान सरकार की नाकामी गिनाने को कार्यकर्ताओं से गली गली मे जनसंपर्क करने की बात कही गई।सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो०शारिक ने सपा मुखिया के ऐलान का स्वागत करते हुए कहा की अखिलेश सरकार मे बिजली की नियमित आपूर्ति हुआ करती थी।
कैसे बनवाए बांध/नहर अपने गांव में ?
इस वक्त यह हाल है की कब लाईट जाए और कब आए कोई समय निर्धारित नहीं।तीन सौ यूनिट बिजली मुफ्त देने से बहोत से ऐसे परिवार हैं जहाँ मात्र एक या दो बल्ब ही जलते हैं और बिल हज़ारों मे भरना पड़ता है ऐसे लोगों को बहोत बड़ी राहत मिलेगी।वरिष्ठ सपा नेता व पूर्व प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह ने सपा सरकार बनने पर दस लाख बेरोज़गार युवाओं को पहली कैबिनेट बैठक मे नौकरी देने की घोषणा पर अपनी प्रतिकृया व्यक्त करते हुए कहा की बेरोज़गार सड़कों पर हैं और योगी सरकार हो या मोदी सरकार उनके भविष्य को कुचलने का कार्य कर रही है।
अखिलेश यादव ने युवाओं के भविश्य को संवारने का जो ऐलान किया है वह निश्चित ही अमल मे लाया जायगा और इस प्रयास की जितनी सराहना की जाए वह कम है।पूर्व ज़िलाध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह यादव ने युवाओं का आहृवान किया की इस सरकार को उखाड़ फेंक कर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएँ।सपा सरकार मे ही युवाओं की हर समस्या का समाधान होगा।
बैठक मे वक्ताओं ने प्रत्येक बूथ व सेक्टर स्तर पर कार्यकर्ताओं को संगठित कर अखिलेश यादव की उद्धघोषणा को जन जन तक पहोचाने और भाजपा शासन मे युवाओं महिलाओं,किसानो, व्यापारीयों,अधिवक्ताओं,मज़दूरों व आम जन मानस के सपने को कुचलने वाली सरकार का परदाफाश करने का आहृवान किया गया।
जाने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में कैसे होगा registration , Beneficiary Status और List
बैठक में सै०इफ्तेखार हुसैन,रवीन्द्र यादव,नरेन्द्र सिंह,मो०शारिक,कृष्णमूर्ति सिंह यादव,विजय वैश्य,इसरार अन्जुम,महेन्द्र निषाद,मोईन हबीबी,दिनेश यादव,सै०मो०अस्करी,किताब अली,फरीद राईन,मो०ज़ैद,औन ज़ैदी,शाहिद प्रधान,सुनील कुशवाहा,शबी हसन,ज़ामिन हसन,राकेश वर्मा,ओ पी यादव,मो०गौस,अभिमन्यु पटेल,विक्रम पटेल,रमाकान्त पटेल,सुरेश कुमार श्रीवास्तव,संतोष निषाद,भोला पाल,सै०मो०हामिद,रोहित यादव एडवोकेट,जय भारत प्रताप,जय शंकर रावत बब्लू ,जय सिंह यादव,फैज़ी इशरत,मो० रफी,साहेबे आलम,पप्पू पासी,मो०हसीब,मो०सऊद आदि उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़े :
- जनसुनवाई ऐप चलना सीखे
- सरकारी स्वास्थ्य केंद्र या Hospital में दवा उपलब्ध ना हो तो शिकायत कैसे करें ?
- रामलला के भक्त श्री कल्याण सिंह - August 21, 2021
- लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष नवीन यादव एवं महासचिव आकिब जावेद का हुआ स्वागत - August 2, 2021
- सरदार उधम सिंह बलिदान दिवस पर पर्यावरण भारतीय द्वारा वृक्षारोपण - July 31, 2021