मेडिकल उपकरणों की खरीद में करोड़ों का घोटाला हो जांच : आप

Spread the love

बहराइच:

इसे भी पढ़े : हैसियत प्रमाण पत्र

जीवनरक्षक मेडिकल उपकरणों की खरीद में करोड़ों के घोटाले की उच्चस्तरीय जांच हो- AAP बहराइच

जन्‍म प्रमाण पत्र

aap baheraich

जेल Online eMulakat pass जाने कैसे बनेगा ?

आम आदमी पार्टी बहराइच के कार्यकर्ताओं में मेडिकल उपकरणों के घोटाले का लेकर भारी रोष, कार्यकताओं ने बहराइच जिला मुख्यालय पहुंच कर जमकर नारेबाजी की I


जिलाध्यक्ष अरूण कुमार सिंह जी ने कहां कोविड की 2 लहरों ने उत्तरप्रदेश की जनता को बुरी तरह से तोड़ के रख दिया है । लाखों लोगों ने अपनो को खोया, लाखों लोगों के घर बर्बाद हो गए, टूटती हुई सांसों के बीच ऑक्सीजन, बेड और इलाज के लिए हर इंसान एक खौफ़नाक अनुभव से हो कर गुजरा है ।

इसे भी पढ़े :Online सम्पत्ति पंजीकरण
सरकारी कुव्यवस्था और असंवेदनशीलता भी खुल कर सामने आई, जिसकी वजह से मौतों और बदहाली का सिलसिला और बड़ा होता गया, लाशों के अंतिम संस्कार के लिए जगहें नहीं बचीं । ये सब हमें एक बहुत बड़ा सबक दे कर गया कि हम अब आने वाले खतरे से निपटने की ईमानदारी से तैयारी करें और कोरोना की तीसरी लहर, जिसमे आशंका जताई जा रही है कि इससे बच्चे ज्यादा प्रभावित होंगे, के लिए अपने अस्पतालों को तैयार कर लें ।

लेकिन उत्तरप्रदेश में इन तैयारियों की आड़ में एक बड़े घोटाले को अंजाम दे दिया गया है, जिसके दस्तावेज चीख चीख कर ये बताते हैं, कि इसमे शीर्ष स्तर के अधिकारी सीधे तौर पर शामिल हैं ।

इसे भी पढ़े : बनवाएं खराब सड़कें गांव की 

यूपी में बच्चों के वेंटिलेटर सहित तमाम अन्य जीवनरक्षक उपकरण खरीदे जा रहे हैं, लेकिन प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा द्वारा जारी एक अजीबोगरीब आदेश में इनकी खरीद के लिए टेंडर या बिडिंग की बाध्यता खत्म करके चहेती कम्पनियों से खरीद का इशारा किया गया है ।

इस आदेश के जरिये इन उपकरणों को बाजार से अत्यधिक ज्यादा कीमत पर खरीदा जा रहा है । आम आदमी पार्टी के पास मौजूद कागज़ात ये बता रहे हैं कि एक ब्लैकलिस्टेड कम्पनी से जो वेंटीलेटर यहां 17 लाख से 22 लाख तक के खरीदे जा रहे हैं, उसी मॉडल के वेंटिलेटर को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार 11लाख में खरीद रही है, यानि कि स्पष्ट रूप से बच्चों की जान बचाने के उपकरणों की खरीद में शर्मनाक घोटाला किया जा रहा है ।

खराब ट्रांसफार्मर कैसे बदलवाए


राज्यपाल महोदया, से अपेक्षा है कि

  1. लाखों लोगों के जान गंवा देने के बाद भी अगली लहर से निपटने की तैयारियों में घोटाले करने वाले अधिकारियों पर तत्काल मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार करवाने का आदेश करें ।
  2. इस पूरे प्रकरण को सीबीआई की जांच के हवाले करें, जिससे जनता में ये संदेश जाये कि बच्चों की जान से खिलवाड़ करने वाले लोग कानून के शिकंजे से नहीं बच सकते ।
  3. कोरोना महामारी से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों को विशेषज्ञों और ईमानदार अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय टीम के हवाले किया जाए जिसकी एक एक गतिविधि की मॉनिटरिंग हो ।


जिला अध्यक्ष जी ने बताया आम आदमी पार्टी इस मामले को यूं ही नहीं जाने देगी, बच्चों की जान से खिलवाड़ को कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति बर्दाश्त नहीं कर सकता । यदि इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं होती है, तो पार्टी पूरे प्रदेश में व्यापक आंदोलन के जरिये घोटालेबाजों को बेनकाब करेगी और इस फर्जीवाड़े को नहीं होने देगी ।

चरित्र प्रमाण पत्र Online आवेदन

इस दौरान अरूण कुमार सिंह, आजाद खान, दीपक श्रीवास्तव, इरफान अहमद, अंकित मिश्रा,जकीउलाह जी,भोला सोनी, प्रदीप सिंह,अवधेश जी,सईद खां, गजनफर जाफरी, लक्ष्मी नारायण सोनकर, मोहनलाल जी, रामनरायण जी, अभिषेक सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे हैं।

इन विषयो पर भी पढ़े :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top